बाइटडांस के सीईओ जैंग यिमिंग का ये काफी पुराना सपना था कि वो खुद का एक स्मार्टफोन लॉन्च करें। चीनी कंपनी और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Smartisan ने कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच डील हुई है। हालांकि स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि अमेरिका में चीनी स्मार्टफोन्स को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है वहीं भारत में टिकटॉक एप को बैन करने के बाद एप अब वापसी कर चुका है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फेसबुक और एमेजन भी अपने स्मार्टफोन्स लेकर आई थी जिसमें पहले से कुछ एप्स लोड थे। लेकिन दोनों कंपनियों को अपने प्रोडक्ट को छोड़ना पड़ा क्योंकि वो मार्केट में बेअसर थे। ऐसे में टिकटॉक को काफी सोच समझकर अपना स्मार्टफोन निकालना होगा क्योंकि इससे पहले कई कंपनियों आकर चली जा चुकी हैं।
إرسال تعليق