सोफी चौधरी ने जैसे ही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तभी ये उनकी यह पिक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोफी ने अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "चाहे वह फिटनेस हो, सपने हों, करियर हो या रिश्ते हों, हर यात्रा उस पहले कदम से शुरू होती है ... एक लड़की होने के नाते आप भी ऐसा निर्णय लें, यह कोई पेशेवर तस्वीर नहीं है .. बस यह तस्वीर मेरे फोन से ली गई है, लेकिन मैं इस पर गर्व करती हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने अपने आप को (शारीरिक और मानसिक रूप से) यहां लाने के लिए कितनी मेहनत की थी!"
सोफी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीर को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। सोफी के फैंस भी उनकी इन बोल्ड तस्वीरों का इंतज़ार बड़ी बेताबी से करते रहते हैं।
सोफी ने बतौर पॉप सिंगर अपने करियर की शुरुआत की, सिर्फ इतना ही नहीं सोफी ने अपना एक बैंड 'सानसारा' भी शुरू किया था।
लेकिन इसके बाद सोफी को पहचान एमटीवी की वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर मिली। सोफी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'शादी नंबर 1' से की थी।
إرسال تعليق