आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में औसत दंपति के बीच 19 झगड़े होते हैं और महीने में दंपति 5 दिन अकेले सोते हैं। इस स्टडी का कहना है कि पारिवारिक झगड़े हर मायने में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नहीं होते हैं, बल्कि इनमें लंबी उम्र का राज छिपा है। हालांकि, हर चीज में जैसे 'लेकिन' लगा होता है इस मामले में भी यही बात है। झगड़े का मतलब यह नहीं है कि आपकी तकरार घरेलू हिंसा में तब्दील हो जाए।
इस शोध का कहना है कि पारिवारिक झगड़े से उम्र लंबी होती है। इस शोध में 192 विवाहित दंपती को शामिल किया गया था। यह सारे दंपति 32 साल की उम्र के थे। शोध में इन दंपतियों के व्यवहार को देखा गया और उनसे उनके आपसी झगड़े के बारे में सवाल किए गए। आखिर में शोध में निष्कर्ष निकाला गया कि जिन दंपती की आपस में नोंकझोक होती है वह लंबी उम्र तक जीते हैं।
एक टिप्पणी भेजें