इतना ही नहीं कई बार सफ़ेद जीभ ही आपके बीमारी का कारण बन जाते हैं। दरअसल जब हम डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए जाते हैं तो वो हमारे जीभ जरूर देखते हैं क्योंकि इससे ही वो हमारे बीमारी का पता लगा लेते हैं। ऐसे में यदि आपके जीभ पर भी सफ़ेद परत जम गयी हैं तो उस सफ़ेद परत को हटाने के लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप अपने सफ़ेद जीभ को साफ कर सकते हैं।
1. अपने जीभ के ऊपर जमी सफ़ेद परत को हटाने के लिए थोड़ा सा नमक ले और फिर टूथब्रश की सहायता से कुछ देर इसे अपने जीभ पर रगड़े। ऐसा आप कुछ दिनों तक करने से आपके जीभ पर जमी सफेद परत हट जाएगी।
2. आप रोज टूथब्रश करते हैं और उसमें आगे वाले हिस्से से अपने दांतों का साफ करे और पीछे वाले हिस्से से अपने जीभ को साफ करे क्योंकि टूथब्रश के पीछे वाले हिस्से को जीभ साफ करने के लिए बनाया गया होता हैं।
3. आप अपने सफ़ेद जीभ को साफ करने के लिए नींबू के रस और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाना होगा और फिर उस पेस्ट को अपने जीभ पर लगाकर रगड़े, ऐसा कुछ दिनों तक करे। कुछ दिनों तक इस पेस्ट का इस्तेमाल करे, आपके जीभ की सफ़ेद परत जल्द ही हट जाएगी।
إرسال تعليق