अभी तक तो हम सुरभि के इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें ही देखते थे, मगर हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनकी की तरफ से अपलोड की हुईं तस्वीरों पर गौर करें तो उनका अंदाज़ काफी अलग नजर आ रहा है।
उनकी हालिया तस्वीरों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अभिनेत्री हालिया तस्वीर में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं, इस तस्वीर में वह गोल्डन नाइट ड्रेस में नजर आ रही है।
अभिनेत्री की बोल्डनेस देख उनके फैंस इस तस्वीर की सराहना करते नहीं थकते हैं। सुरभि ने बीते दिनों एक और तस्वीर को पोस्ट किया था।
जिस दौरान अभिनेत्री मुंबई में अपने दोस्तों के साथ रविवार के ब्रंच का आनंद ले रही थीं। उस दौरान उनके फेस पर किसी तरह का मेकअप नहीं नजर आ रहा था मगर उनकी अदाएं काफी बोल्ड थीं।
सुरभि के 'इश्क़बाज़' से बाहर होने के कुछ हफ्तों तक शो चला और फिर ऑफ-एयर हो गया।
उनके इस शो की जगह शहीर शेख के टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ने ली। बता दें इस शो ने आते ही टीआरपी चार्ट पर अपनी बादशाहत को कायम कर ली है।
इश्कबाज़ के बाद सुरभि बड़े पैमाने पर दुनिया भर में यात्रा कर रही हैं जैसे इंग्लैंड से स्विट्जरलैंड तक की उनकी हालिया ट्रिप की बात करें तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच अपनी जर्नी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है।
إرسال تعليق