आजकल के इस फास्ट फॉरवर्ड ज़माने में लव मैरेज का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और लडकियां अपने पति का नाम सभी के सामने बेझिझक लेती हैं। लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि हिंदू धर्म के अनुसार अपने पति का नाम न लेने के पीछे का एक ठोस कारण बताया गया है जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे।
दरअसल स्कंद पुराण में लिखा है कि पतियों को नाम से बुलाने पर उनकी उम्र घटने लगती है। इसलिए एक पत्नी अपने पति का नाम कभी नहीं लेती हैं। इसके अलावा ये भी बताया गया हैं कि जो महिलाएं अपने पति से पहले सो जाती हैं या पहले भोजन करती हैं उन्हें पवित्र स्त्री नहीं माना जाता है।
इसलिए पहले के समय में स्त्री अपने पति के सोने के बाद ही सोती थी और उनके खाना खाने के बाद स्वयं भोजन करती थी। ये भी कहा जाता हैं कि एक पतिव्रता स्त्री को अपने पति की अनुमति के बिना कोई भी काम नहीं करना चाहिए ये एक अच्छी पत्नी के गुण नहीं होते हैं।
إرسال تعليق