दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। खास बात यह है कि दोनों टीमों की जीत में सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (55 गेंद 99 रन) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था तो वहीं लोकेश राहुल (57 गेंद में नाबाद 71) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब की जीत सुनिश्चित की।
पहले दो मैचों में विफल रहने वाले राहुल ने मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की जबकि गेल (40) और मयंक अग्रवाल (43) की जोड़ी ने आक्रामक रवैया अपनाया और पंजाब ने आसानी से 177 रन के लक्ष्य का हासिल कर लिया।
DC की संभावित टीम :- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, कोलिन इन्ग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा।
KXIP की संभावित टीम :- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुर्रन, आर अश्विन, मो. शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।
एक टिप्पणी भेजें