इस फोटो से पहले भी अंजना सिंह सोशल साइट पर अपनी कई सेक्सी एंड हॉट फोटो शेयर कर चुकी है। रानी चटर्जी एक इंडियन एक्ट्रेस हैं। मुंबई की रहने वाली रानी भोजपुरी सिनेमा में काफी एक्टिव रहती हैं या ये कहे कि उन्हें भोजुपरी सिनेमा में काफी पहचान मिली है।
भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला, सीता और रानी नंबर 786 से रानी को जाना जाता है। साल 2003 में भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाले से रानी ने अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी के फेमस स्टार मनोज तिवारी ने साथ निभाया था।
फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाले के लिए रानी को काफी पुरस्कारों से भी नवाजा गया। फिल्म नागिन के लिए साल 2013 के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। रानी अपनी फिल्मों में बेस्ट अभिनय के साथ-साथ आइटम सॉन्ग के लिए काफी मशहूर हैं. इनके एक ठुमके से इनके फैन्स मर मीटने को तैयार हो जाते हैं।
रानी चटर्जी सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सेक्सी एंड हॉट फोटो के साथ-साथ वह अपनी की वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। थोड़े दिन पहले उन्होंने अपने कई वर्कआउट वीडियो भी शेयर किए थे. इसके साथ-साथ कई फनी वीडियो भी रानी ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किए हुए हैं।
إرسال تعليق