- रात को अगर सोने के दौरान पर्स,बटुआ सिर के पास रखा हुआ है तो इसका नकारात्मक असर भविष्य में पडता है और पैसे संबंधित दिक्कते भविष्य में परेशान कर सकती हैं इसलिए रात में ये चीजें नहीं रखनी चाहिए।
- ज्यादातर युवक-युवतियां आज के जमाने में अपने मोबाईल फोन रात्रि में अपने तकिये के पास रखकर ही सोते हैं और इस वजह से मोबाइल फोन की तरंगे दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं और सिरदर्द,चिडचिडापन व मानसिक तनाव की स्थिति का सामना करना पड जाता है इसलिए भूलकर भी अपने पास रात्रि में मोबाइल फोन नहीं रखें।
- कुछ लोगों को रात में सोते समय पढने की आदत होती है और जब नींद आने लगती है तब वह तकिये के नीचे ही किताबें,न्यूज पेपर रख कर सो जाते हैं और इसका बुरा असर भी भुगतना पड जाता है।
- सोने से पहले रात में लोग अपने बेडरूम में या बेड के नीचे जूते-चप्पल उतार कर सो जाते हैं। इस वजह से नकारात्मकता का कमरे में संचार होता है जिसका हमारे जीवन में स्वास्थ्य व धन के नजरिए से बुरा प्रभाव पडता है इसलिए जूते-चप्पल को भूलकर भी रख कर नहीं सोना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें