25 साल की एरियाना के फॉलोअर्स की संख्या में पिछले चार महीने में करीब 13 मिलियन की बढ़ोतरी हुई है। उनके फॉलोअर्स की संख्या में ये बढ़ोतरी उनकी एलबम थैंक यू, नेक्सट रिलीज होने के बाद हुई। वहीं अमेरिकन मॉडल/एक्ट्रेस किम कर्दाशियां के इंस्टाग्राम पर 128 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं किम की बहन कायली जेनर के 127 मिलियन, केंडल जेनर के 104 मिलियन फॉलोअर्स, और ख्लो कर्दाशियां के 87.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, बेयॉनसे के 125 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टेलर स्विफ्ट के 114 मिलियन, माइली सायरल के फॉलोअर्स की संख्या 85.2 मिलियन है। बता दें कि फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 156 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अगर एरियाना के फॉलोअर्स की तुलना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से की जाए तो एरियाना उन सबसे बहुत आगे हैं। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड में फिल्में कर रही हैं और उनके फॉलोअर्स की बात करें तो उनके फॉलोअर्स 36. 2 मिलियन है। वहीं दीपिका पादुकोण के फॉलोअर्स की संख्या 32.4 मिलियन है। आलिया भट्ट के 28.7 मिलियन, अनुष्का शर्मा के 24.1 मिलियन, कटरीना कैफ के 18.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
वहीं सलमान खान के 21 मिलियन फॉलोअर्स हैं, शाहरुख खान के 16.3 मिलियन, शाहिद कपूर के 16.9 मिलियन और ऋतिक रोशन के 15.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन अगर क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उनके फॉलोअर्स की संख्या 30.2 मिलियन है।
एक टिप्पणी भेजें