प्रेग्नेंसी से पहले शरीर में दिखते हैं ऐसे बदलाव, कंफर्म करने के लिए करें प्रेग्नेंसी टेस्ट


कुछ स्थिति में ऐसा होता है कि कई बार महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता। इस कारण महिला और उसके शिशु को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं कि अगर आपको इस तरह के कुछ लक्षण दिखाई दें, एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूर करें...

1. बार-बार यूरिन आना
इसके अलावा प्रेग्नेंसी होने पर मूत्राशय पर दबाव पड़ना या बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह लेकर चेकअप करवाएं।

2. थकावट
लगातार काम करने के बाद महिलाओं में थकान होना आम बात है, लेकिन अगर लगातार थकान बनी रहे तो यह प्रेग्नेंसी के लक्षण हो सकते हैं। शरीर में प्रोजेस्टोरोन हार्मोन बनने के कारण शरीर जल्दी थक जाता है।

3. उल्‍टी आना
अगर आपको एक महीने तक उल्टी आना और जी मचलाना जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं, तो यह प्रेग्नेंट होने के लक्षण हैं। इस स्थिति में आप डॉक्टर्स की सलाह से प्रेग्नेंसी टेस्ट करा सकती हैं।

4. ब्रेस्ट में भारीपन
प्रेग्नेंट होने के कुछ हफ्तों बाद ही महिलाओं के ब्रेस्ट में भारीपन होता है। पीरियड्स बंद होने के बाद निपल्‍स में कालापन और ब्रेस्ट की नसें फूलने लगती है। इस स्थिति में एक बार चेकअप जरूर कराना चाहिए।

5. पीरियड्स बंद होना
प्रेग्नेंसी होने पर सबसे पहला असर पीरियड्स पर पड़ता है। अगर निर्धारित समय पर पीरियड्स न आए तो यह प्रेग्नेंसी के संकेत हो सकते हैं। अगर टेस्ट के बाद भी प्रेग्नेंसी नहीं है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Post a Comment

और नया पुराने