ट्विटर पर अक्षय कुमार ने इंडियन एयरफोर्स को किया सैल्यूट, लिखी ये बड़ी बात!


जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले से भारत के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए। जिसके जवाब में हमारी भारतीय वायु सेना ने एलओसी के पार जा कर आतंकी कैंपों पर हमला किया। इस दौरान भारत वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो की भारी बमबारी कर उन्‍हें ध्वस्त कर दिया।

इसी बीच खबर सामने आते ही ट्विटर पर बॉलीवुड के सेलेब्‍स ने रिएक्‍शन देने शुरू कर दिये। जिसमें पहला रिएक्‍शन बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने दिया। उसके बाद से कई सेलेब्‍स ने अपने रिएक्‍शन दे कर हमारी वायुसेना को सलाम किया। सर्जिकल स्ट्राइक 2 के नाम से जानी जाने वाली इस जंग पर अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा है कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले भारतीय वायुसेना पर गर्व है। उन्होंने आगे लिखा, अंदर घुस के मारो। अब और चुप नहीं रहना। #IndiaStrikesBack

बता दें कि अक्षय कुमार ने देश भक्‍ति से जुड़ी कई फिल्‍मों में काम किया है। उन्‍होंने पुलवामा में जान गंवाने वाले शहीद परिवारों को अपनी तरफ से 5 करोड़ रुपए दिए। उस दौरान अक्षय ने ट्विटर पर लोगों से कहा- 'पुलवामा हमले को न हम कभी भूल सकते हैं और न भूलेंगे। पूरा देश गुस्से में है और यह एक्शन लेने का वक्त है। शहीदों को सम्मान और मदद करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता।' अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के अन्‍य सितारों ने भी भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ की है।

Post a Comment

और नया पुराने