1. रात में बातें करते समय कोशिश करें कि ऑफिस और रिश्तेदारों के बारे में बातें न करें।
2. ऑफिस और रिश्तेदारों की बातों से हर किसी को इरिटेशन होती है और रात में आराम के समय ये बातें करना सही नहीं है।
3. आप जब भी अपने पार्टनर के साथ हों तो पूरी कोशिश करें कि मोबाइल और दूसरे गैजेट्स इस्तेमाल न करें।
4. रात में बातें करते समय किसी की गलतियों के बारे में बात न करें।
5. ऐसे समय में अपने पार्टनर की गलतियों का भी जिक्र न करें तो बेहतर है।
6. पार्टनर की तरफ पीठ करके सोना बहुत बुरा संकेत होता है।
7. आपके ऐसा करने से रिश्ते में प्यार की उम्मीद खत्म होने लगती है।
8. रात को कमरे में जाने के बाद पार्टनर को इग्नोर करने की गलती बिल्कुल भी न करें।
إرسال تعليق