आजकल क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ साथ पिच के बाहर की दुनिया और अपने जीवनशैली के लिए भी मशहूर होते रहते है। पहले ज़माने के क्रिकेटर्स अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी को अपने प्रशंसकों से छिपा कर रखते थे मगर आज के तकनीकी युग में कुछ भी छिपा नहीं है और फलस्वरूप आज क्रिकेटर्स के साथ साथ उनकी पत्नियों या गर्ल फ्रेंड्स में भी हॉट प्रशंसकों की रूचि होने लगी है।
# अनुष्का शर्मा ( विराट कोहली ):
हॉट और खुबसूरत फिल्म एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता, अनुष्का शर्मा, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली की पत्नी है।
# कैंडिस फॉलजोन वार्नर (डेविड वार्नर)
कैंडिस एक पेशेवर सर्फ जीवन रक्षक और एक मॉडल है और इसने 2015 में डेविड वार्नर से शादी किया और उनसे उन्हें एक प्यारी सी बेटी भी है। खुबसूरत और हॉट दिखने वाली कैंडिस एक मजबूत महिला भी है ।
# शेमोन जॉर्डिन ( जैक कैलिस )
शेमोन जॉर्डिन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगज़ीन की मॉडल है और उनकी सुन्दरता और हॉटनेस को बताने के लिए यह परिचय काफी है । वह दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस के लंबे समय प्रेमिका है ।
# ली फरलांग वाटसन ( शेन वाटसन)
ली पूर्व फॉक्स टीवी प्रेसेंटर होने के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन की बीवी भी है । वह उसकी वाणिज्यिक विज्ञापन और क्रिकेट से संबंधित पूछताछ के प्रबंधन के साथ -साथ उसके दो बच्चो की माँ भी है।
# काइली बोल्डी क्लार्क ( माइकल क्लार्क)
एक मॉडल, प्रस्तुतकर्ता और इंटीरियर डिजाइनर,काइली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से शादी की है जिन्होंने अनेको फैशन सम्बंधित प्रतियोगिता जीते है।
# कसी बर्नफील्ड ( स्टुअर्ट ब्रॉड ):
कसी अंग्रेजी क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रेमिका होने के साथ साथ जानी पहचानी एक्ट्रेस भी है । Resident Evil: Afterlife, मूवी में भी इन्होने अभिनय किया है।
# जेसिका ब्रतिच जॉनसन ( मिशेल जॉनसन)
जेसिका ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन से शादी की है। खुबसूरत और हॉट होने के साथ साथ जेसिका एक नामचीन खिलाडी भी है जिन्होंने 2006 कराटे विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीत चुकी है।
# साक्षी धोनी ( महेंद्र सिंह धोनी )
साक्षी भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी है और इन दोनों को एक खुबसूरत सी बेटी भी है।
إرسال تعليق