टीवी इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने अपने इस खास अंग की कराई सर्जरी, देखें तस्वीर


टीवी सिरीयल के पॉपुलर शो 'सपना बाबुल का-बिदाई' से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सारा खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं।


सारा के चर्चा में आने की वजह उनका लिप सर्जरी कराना है। सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहने वाली सारा खान की लिप सर्जरी गलत हो जाने की वजह से उन्हेंलोगों ने काफी ट्रोल किया है।


सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसके साथ उन्होंने अपने नए एलबम के बारे में भी बताया था।


लेकिन उनके गाने से ज्यादा उनका चेहरे चर्चा में छाए रहे। तस्वीरों में सारा खान की लिप सर्जरी साफ दिख रही है। लोकिन गलत सर्जरी की वजह से उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।


ट्रोल होने के बाद सारा ने ट्रोर्ल्स को अपने अंदाजा में जवाब भी दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मेरी लिप सर्जरी बिल्कुल सही हुई है।


मैं अपने चेहरे को देखकर बहुत खुश हूं। वैसे लोगों को बता दूं कि मै लिप फिलर का इस्तेमाल करती हूं। ये कोई सर्जरी नहीं है।


Post a Comment

أحدث أقدم