कर्दाशियां परिवार की सदस्य और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर महज 20 साल की हैं, लेकिन उनकी कमाई 90 करोड़ डॉलर (तकरीबन 6117 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। फोर्ब्स ने उनकी कमाई का यह आंकड़ा बताया है।
काइली सिर्फ एक रियलिटी टीवी स्टार नहीं हैं, बल्कि वह एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। वह काइली कॉस्मेटिक्स नाम से मेकअप कंपनी चलाती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उन्होंने दो साल पहले अपनी कंपनी की शुरुआत की थी।
उन्होंने महज 2000 रुपये की लिप किट के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की थी। फोर्ब्स के मुताबिक तब से लेकर अब तक काइली ने 63 करोड़ डॉलर से ज्यादा के उत्पाद बेच लिए हैं। फोर्ब्स ने काइली की कंपनी की वैल्यू 80 करोड़ डॉलर (5486 करोड़ रुपये) लगाई है।
फोर्ब्स के मुताबिक अपनी कंपनी और टेलीविजन प्रोग्राम्स, एंडोर्समेंट्स और आफ्टर-टैक्स डिविंडेंड से काइली ने 90 करोड़ डॉलर (तकरीबन 6117 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
मैगजीन ने अनुमान लगाया है कि अगले साल वह मार्क जुकरबर्ग का सबसे युवा अरबपति बनने का तमगा छीन लेंगी। काइली अगले महीने 21 साल की हो जाएंगी।
إرسال تعليق