अगर आप भी बोलना चाहते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, तो अपनाएं ये टिप्स


आजकल किसी भी बात को प्रस्तुत करने में इंग्लिश बोलने का भी बड़ा महत्व होता जा रहा है। अर्थात यूँ कहें कि कम्यूनिकेशन स्किल्स में स्पोकन इंग्लिश का बड़ा रोल होता है। एक इंटरव्यू में प्रतिभागियों के ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स,आदि हर चीज को चेक किया जाने लगा है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपनी इंग्लिश बोलने की कला को और अधिक प्रभावी कैसे बना सकते हैं।

रीडिेंग के इन तरीकों को अपनाएं:

न्यूजपेपर, मैगजीन या बुक में अपनी पसंद के विषय को बोल -बोलकर पढ़ें। रीडिंग करने के भी दो तरीके होते हैं। पहला केवल ‘रीड’ करना जिससे आपकी करेंट अफेयर्स का ज्ञान और वोकैब्लरी बढ़ती है। 

टंग ट्विस्टर का करें ज्यादा प्रयोग:

दिन में 10 बार कोई भी टंग ट्विस्टर बोलें। इससे आपके मुंह के मसल्स स्ट्रेच होंगे और आपकी जबान तरह-तरह के शब्द बोलने में सक्षम होगी। 

वर्ड गेम का लें सहारा:

वर्ड गेम्स से भी वोकैबुलरी को इंप्रूव किया जा सकता है। स्क्रैबल गेम वर्ड गेम्स में सबसे बेहतर गेम माना जाता है। जो आपकी वोकैबुलरी को बढ़ाने में मदद करता है। 

लोगों से ज्यादा से ज्यादा करें इंटरेक्ट:

जहां पर भी संभव हो वहां इंग्लिश में बात करने की कोशिश करें। आप चाहे तो अपने फ्रेंड्स को कॉल करके उनसे इंग्लिश में इंटरेक्ट कर सकते हैं। अपनी बातों में उन वर्ड्स को जरूर शामिल करें। जो आप रोजाना सीखते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم