आपको बता दे की बिग बॉस विजेता दीपिका ने शोएब से की है दूसरी शादी, और आज हम आपको बतायेंगे उनकी लाइफ से जुड़े टॉप सीक्रेट्स। बिग बॉस सीजन 12 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम। शो को उन्होंने बेहद साफ-सुथरे तरीके से खेला। कभी भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। अपनी बात को सही तरीके से सामने रखा। श्रीसंथ को भाई बनाया तो पूरे शो में इस रिश्ते को निभाया। शायद उनकी यही बातें लोगों को अपील कर गई और उन्हें सर्वाधिक वोट मिले।
बहुत कम लोग जानते है कि दीपिका की दो शादियां हुईं। साल 2009 में दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से पहली शादी की थी हालांकि शादी के 3 साल तक उन्होंने इस बात को छुपाकर रखा। उनकी पहली शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया।
शोएब के साथ यह दीपिका की दूसरी शादी है। ससुराल सिमर का नामक शो करते हुए दीपिका, शोएब इब्राहिम को दिल दे बैठी। दोनों ने 22 फरवरी 2018 को शादी कर ली। दीपिका ने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया और उनका नाम हुआ फैज़ा।
إرسال تعليق