रेलवे ग्रुप डी परीक्षा परिणाम का इंतजार ख़तम, इस समय आएगा परिणाम


आरआरबी ग्रुप डी आंसर-की को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने की डेडलाइन खत्म होने के बाद फाइनल आंसर-की व आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम का इंतजार है। रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम और एनडीटीवी की खबर के मुताबिक रिजल्ट मध्य फरवरी में जारी किया जा सकता है। रेलवे अधिकारी ने ये जानकारी दी है। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि RRB ALP stage 2 answer keys भी इस अवधि के दौरान जारी की जाएगी।

रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा।

महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें-
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 
- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए 
- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।

1 تعليقات

  1. मुझे भी अपना रेलवे ग्रुप डी परीक्षा रिजल्ट का देखना है मैंने सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट में चेक किया लेकिन मुझे रिजल्ट की लिंक नहीं मिली कृपया रेलवे की सरकारी वेबसाइट का लिंक साईट में अपडेट करे.

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم