1. रिश्ते का शुरुआती दौर काफी नाजुक होता है ऐसे में लड़का और लड़की दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपने पास्ट के बारे में साथी को न बताएं। अगर साथी पूछता भी है तो बात को टाल दें।
2. अगर आप अपने साथी से डेट के बारे में सच सच बता देते हैं तो वहीं से कई और सवाल भी खड़े हो जाते है जैसे-साथी के साथ क्या फ्यूचर प्लानिंग कर रखी थी? इसलिए हो सके तो अपने पार्टनर को पुरानी जिंदगी के बारे में उतना ही बताए जिससे आपकी आने वाली लाइफ पर खराब असर न पड़े।
3. यादें हर इंसान की जिंदगी का ऐसा लम्हा होता है जिसे वो जिंदगी भर याद रखना चाहता है। किसी भी नए रिश्ते में बंधने के बाद भी पुराने रिश्तों की याद आना लाजमी है ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपने पार्टनर से ये कभी न कहे कि आपको अपने साथी की याद अभी भी सताती है।
إرسال تعليق