पार्टनर से रिश्ते के शुरुआती दौर में जरूर छिपानी चाहिए ये बातें..!!


देखा गया है कि रिलेशनशिप में आते ही लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे के सामने अपने दिल के कई ऐसे राज खोल देते हैं जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता है। अगर आप कुछ ऐसा ही करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिल्कुल न करें क्योंकि कुछ बाते ऐसी होती हैं जिनका सही समय में खुलासा करना ही रिश्ते के लिए ठीक होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन सी चीजें हैं जो पार्टनर से रिश्ते के शुरुआती दौर में छिपाना चाहिए......

1. रिश्ते का शुरुआती दौर काफी नाजुक होता है ऐसे में लड़का और लड़की दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपने पास्ट के बारे में साथी को न बताएं। अगर साथी पूछता भी है तो बात को टाल दें।

2. अगर आप अपने साथी से डेट के बारे में सच सच बता देते हैं तो वहीं से कई और सवाल भी खड़े हो जाते है जैसे-साथी के साथ क्या फ्यूचर प्लानिंग कर रखी थी? इसलिए हो सके तो अपने पार्टनर को पुरानी जिंदगी के बारे में उतना ही बताए जिससे आपकी आने वाली लाइफ पर खराब असर न पड़े।

3. यादें हर इंसान की जिंदगी का ऐसा लम्हा होता है जिसे वो जिंदगी भर याद रखना चाहता है। किसी भी नए रिश्ते में बंधने के बाद भी पुराने रिश्तों की याद आना लाजमी है ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपने पार्टनर से ये कभी न कहे कि आपको अपने साथी की याद अभी भी सताती है। 

Post a Comment

أحدث أقدم