हर लड़की और महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए वो बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। बहुत सारे लड़के भी अक्सर अनेक प्रकार की क्रीम का उपयोग करते हुए पाए जाते है । जो लोग रंग में सांवले होते है और जिनके चेहरे पर दाग या कील मुहासे होते है वो अक्सर इस प्रकार की क्रीम के चक्कर में पड़ जाते है जिसकी वजह से कई बार फायदा तो होता नहीं बल्कि नुकसान जरुर हो जाता है।
अपनाएं ये उपाय:
# आप अपने चेहरे को दिन में दो बार साफ़ पानी से जरुर धोये या फिर आप फेसवाश का उपयोग भी कर सकती है। चेहरे को धोने से आपके चेहरे पर दिनभर में जमा होने वाली धुल मिटटी और गंदगी साफ़ हो जाती है।
# जब आप फेसवश से अपने चेहरे को धोते है तो आपकी त्वचा सख्त हो जाती है। इसलिए चेहरे को धोने के बाद आप चेहरे पर कोई मॉइस्चराइजर लगाना ना भूले।
# आपके बाल हमेशा खूबसूरत लगने चाहिए और इसके लिए आप अपने बालो में कभी डैंड्रफ ना होने दे। हमारे बालो के लिए अच्छे तेल का इस्तेमाल करे और बालो को धोने के लिए सप्ताह में 2 बार शैम्पू जरुर करे।
एक टिप्पणी भेजें