क्रिकेट हो या फुटबॉल नम्बर 10 की जर्सी ने इन पांच खिलाड़ियों को बना दिया महान


'10 नंबरी' का ठप्पा कोई भी अपने ऊपर नहीं लगवाना चाहता। लेकिन क्रिकेट और फूटबुल में इस नम्बर की जर्सी को लुकय माना जाता है। 10 नंबर की जर्सी का जादू सिर्फ फुटबॉल के मैदान में ही देखने को नहीं मिलता, बल्कि क्रिकेट में भी यह नंबर सिर चढ़कर बोला है। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर भी इसी नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने उनकी जर्सी को भी रिटायर मान लिया है। लेकिन विश्व कप फुटबॉल ने इसके मायने बदल दिए हैं। 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने खेल के जादू से सबको सम्मोहित कर दिया है। ब्राजील में चल रहे विश्व कप में अब तक चाहे अर्जेंटीना का मैच रहा हो, ब्राजील की टीम मैदान में हो, नीदरलैंड्स आक्रमण पर हो अथवा कोलंबियाई टीम चौंका रही हो, इन सभी टीमों में एक खास बात यह रही है कि 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के साथ ही खेल प्रेमियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। तो आइये जाने 10 नंबर की जर्सी पहनने वाले खिलाड़ी के बारे में ......  

10 नंबर की जर्सी में सचिन तेंदुलकर -


10 नंबर की जर्सी में अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी -



10 नंबर की जर्सी में ब्राजील के नेमार -


10 नंबर की जर्सी में नीदरलैंड्स के वेस्ले श्नाइडर -


10 नंबर की जर्सी में ब्राजील के पेले - 



Post a Comment

أحدث أقدم