VIVO ने 10 हजार रु से भी कम में लांच किया यह धाँसू स्मार्टफोन


भारतीय बाजार में जल्द ही वीवो का एक और स्मार्टफोन आने वाला हैं। अगले महीने भारत में 7 दिसंबर को वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y81i पेश कर सकती हैं। बता दें कि फिलहाल इसका Vivo Y81 भारत में मौजूद हैं और यह नया स्मार्टफोन इसका अपग्रेडेड वर्जन हो सकता हैं।

स्पेसिफिकेशन:

विवो के Vivo V81i फ़ोन में नॉच के साथ 1520×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो सहित 6.22 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगी। इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में 9999 रु में पेश होगा। फ़ोन में रियर पर फिंगरप्रिंट रीडर गायब है। इसका केवल एक मतलब हो सकता है, कि ये 2डी फेस अनलॉक से लैस है। 

अन्य फीचर्स:

Vivo Y81i में 2 जीबी रैम प्लस 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी। Vivo V81i में 13 एमपी का सिंगल रियर कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 5 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा। साथ ही जानकारी यह भी मिली है कि इस फ़ोन में पॉवर के लिए 3260 क्षमता की बैटरी दी जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم