एमटीवी पर आने वाले मॉडलिंग रिएलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4 का आखिरी एपिसोड प्रसारित हो चुका है और उसमे उर्वी शेट्टी विजेता बन गईं हैं।
दरअसल उर्वी शेट्टी मुंबई की रहने वाली हैं और वह लगातार मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने बहुत समय से मॉडलिंग शुरू कर दी थी और अभी उनकी उम्र 23 साल है।
एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4 का फिनाले सिंगापुर में रखा गया था, और वहां पर उर्वी के साथ-साथ निशा यादव और रौशाली यादव भी फाइनल में थे लेकिन दोनों को पीछे छोड़ते हुए उर्वी खिताब अपने नाम कर गईं।
उर्वी शेट्टी अपनी बॉडी के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करती हैं और उनकी बॉडी, उनके एक्सप्रेशन के कारण ही उन्होंने खिताब अपने नाम किया।
वहीं अगर आप उर्वी का इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो वहां उन्होंने अपनी कई सारी हॉट तस्वीरें शेयर कर रखी हैं जो सेक्सी होने के साथ ही बहुत हॉट भी हैं।
उर्वी शेट्टी आज तो लोगों के बीच बहुत बड़ा नाम नहीं हैं लेकिन हाँ, आने वाले समय का कुछ कहा नहीं जा सकता हैं।
वह आने वाले एमसी में सभी को पीछे छोड़ सकती हैं। उर्वी शेट्टी ने अब तक कई हॉट फोटोशूट्स करवाएं हैं जिनके कारण वह सभी के दिलों में आज घर बना चुकीं हैं।
إرسال تعليق