हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा को खास महत्व दिया जाता है। घर में मंदिर होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और ऐसा कहा गया है जिस घर में मंदिर रहता है उस घर का पूरा परिवार हमेशा खुशहाल रहता है। आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हे आपको घर में मंदिर बनवाने के समय ध्यान रखना होगा।
इन बातों का रखें ध्यान:
# पूजा घर दक्षिण दिशा की ओर नहीं बनाना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा का प्रभाव ज्यादा रहता है। इसके अलावा कभी भी पूजा का स्थान बेसमेंट, सीढ़ियों के नीचे या रसोई के ऊपर नहीं हों चाहिए इससे पूजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
# पूजा घर में एक भगवान की केवल एक ही तस्वीर रखनी चाहिए एक भगवान की दो मूर्तियां रखना वास्तु के मुताबिक़ ठीक नहीं हैं।
# वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर बेडरूम में नहीं होना चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है। यही नहीं बल्कि इससे परिवार के सदस्यों पर बुरा असर पड़ सकता है। कभी भी भगवान की मूर्ति को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए।
# दीवार कभी भी किसी अन्य दीवार से मिलती नहीं होनी चाहिए। पूर्वजों की तस्वीरें लगाते समय इस बात का ख्याल रखे कि दक्षिण दिशा की दीवार पर ही टांगना चाहिए।
# मंदिर ऐसी जगह होना चाहिए जहां पर सूर्य की रोशनी और हवा सही से आती हो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
إرسال تعليق