फिल्म रिव्यु: तीनों खान को मात दे गए 'सिंबा', हुई धमाकेदार एंट्री


मशहूर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंबा' आज रिलीज़ हो ही गई जिसका सभी को इंतज़ार था। फिल्म में सारा और रणवीर के रोमांस को देखने के लिए काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा था और अब वो इंतज़ार खत्म हुआ है।

फिल्म : सिंबा
कलाकार : सारा अली खान,रणवीर सिंह,अजय देवगन
निर्देशक : रोहित शेट्टी
मूवी टाइप : ऐक्शन,कॉमिडी,ड्रामा
अवधि : 2 घंटा
रेटिंग : 3 / 5

क्या थी फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) की है जो एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है। जब उसका तबादला गोवा के मीरामार पुलिस चौकी में हो जाता है। वहां पर उसको यही सलाह मिलती है कि वो इस जगह सब कुछ कर सकता है लेकिन वहां के बाहुबली और अवैध कारोबार करने वाले दूर्वा रानाडे (सोनू सूद) को छेड़ने के अलावा।

पुलिस चौकी के सामने ही शगुन (सारा अली खान) अपना टिफिन सर्विस चलाती है और जब भालेराव की निगाहें उससे मिलती है तो उसे पहली ही नजर में प्यार हो जाता है।


Post a Comment

أحدث أقدم