चांदी की मामूली सी अंगूठी, चुटकी में चमका सकती है आपकी किस्मत


हर इंसान का जन्म से मृत्यु तक का सिर्फ एक ही सपना रहता है कि वो अधिक से अधिक धन कमाए और सुखी से अपने जीवन को व्यतीत कर सके लेकिन यह सभी के नसीब में नहीं होता है ऐसे में सभी व्यक्तियों की यह इच्छा पूरी नही हो पाती। अब आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके उपयोग से आप गरीबी से मुक्ति पा सकते हैं।

करें ये उपाय:

# चांदी की अंगूठी को अपने कनिष्ठा अंगुली में पहनना चाहिए और साथ ही आपको एक उपाय यह भी करना है कि जब आप अंगूठी खरीदने मार्केट जाए तो उसे बिना पहने लेकर घर आए और उसके बाद उस अंगूठी को गुरुवार की रात को पानी में भिगोकर रख दें।

# इसके बाद जब इसे सुबह पानी से निकाले तो विष्णु जी के चरणों में रख दे और फिर पूजा के बाद अंगूठी को अपने दाहिने हाथ की सबसे छोटी अंगुली जिसे कनिष्ठा अंगुली कहा जाता है, उसमें पहन लें। 



# ऐसा करने से लाभ मिलता है और घर की परेशानिया भाग जाती है और दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाती है साथ ही धन दौलत में काफी बरकत होती है।

Post a Comment

أحدث أقدم