ज्योतिष के अनुसार ही अपने घर में लगाए इन रंगों के पर्दे


घर में हर चीज वास्तु के अनुसार लगाया जाए तो सब कुछ अच्छा हो सकता है। अगर आप अपने घर में सब कुछ पॉजिटिव चाहते हैं तो आप अपने घर को इन रंग के पर्दों से सजा सकते हैं। घर में लगे रंग भी आपके घर को सकरात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। आइए जानते हैं कौन से रंग के पर्दे क्या देते हैं।

अपनाएं ये टिप्स:

# पूर्व दिशा के कमरों में हरे पर्दे लगाना चाहिए क्योंकि इससे बिजनेस या इनकम में वृद्धि होने लगती है।

# पश्चिम दिशा में बने कमरों के लिए सफेद पर्दे लगाना फायदेमंद होगा, ऐसा करने से घर के लोगों को हर काम में भाग्य साथ देने लगता है।

# उत्तर दिशा के कमरों में नीले पर्दे लगाने से घर के धन में वृद्धि होने लगती है।

# अगर आपके घर में दक्षिण दिशा के कोने का कमरा हो तो उसमे लाल पर्दे लगाए क्योंकि  इससे घर में प्यार और अपनापन बढ़ने लगत है।

# किचन के लिए लाल और नारंगी रंग शुभ होता है और इन रंगों के पर्दे लगाने से घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

# बाथरूम के लिए सफेद या हल्का नीला रंग सबसे शुभ होता है और इससे दुर्भाग्य दूर होता है।

# ड्राइंग रूम के लिए क्रीम, सफेद या भूरा रंग सबसे शुभ होता है।

# बेडरूम में मानसिक शांति और रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए गुलाबी, आसमानी या हल्के हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم