घर में यहाँ जोड़े से रख दें यह चीज़, सब कुछ होगा आपके क़दमों में


फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है और इसमें कई ऐसी बातें बताई गई है जो आपको अमीर बना सकती हैं और आपकी किस्मत चमका सकती है। ऐसे में अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो आप भी फेंगशुई के आसान टिप्स अपना सकते हैं जिनसे आपको लाभ होगा।

फेंगशुई की कुछ आसान टिप्स:

# मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बहुत शुभ माना जाता है और इनके प्रभाव से घर में धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन मिलता है और आप अमीर बनते जाते हैं।

# घर में लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी की छोटी मूर्तियों का जोड़ा रखना चाहिए, इससे प्रेम बना रहता है।

# घर में खुशहाली लाने के लिए तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तनों में घर के अंदर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

# घर के पूर्वोत्तर कोण में तालाब या फव्वारा लगवा देना चाहिए क्योंकि यह बहुत शुभ होता है। इसी के साथ फेंगशुई के अनुसार, इसके पानी का बहाव घर की ओर होना चाहिए न कि बाहर की ओर।

# घर में झरने, नदी आदि के चित्र उत्तर दिशा में लगाने चाहिए और ध्यान रहे कि घर में हिंसक तस्वीर कभी नहीं लगाएं, इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।

# अगर आपके ऑफिस में कान्फ्रेंस हॉल है तो वहां धातु की सुंदर मूर्ति रख दें क्योंकि इससे धनलाभ होता है।

Post a Comment

أحدث أقدم