इस दुनिया में कई ऐसी चीजें है जो सुनने में बहुत अजीब लगती है। हर मुल्क के अपने-अपने कानून है और उनका पालन करना उस देश के प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है पर अगर इंसान की व्यक्तिगत चीज़ों और आदतों पर पाबन्दी लगाकर कानून बना दिए जाएँ तो कैसा होगा शायद जीना हराम हो जायेगा। सिंगापूर के कुछ ऐसी की अजीब कानूनों के बारे में जिनके बारे में जानकर दंग रह जाओगे।
सिंगापूर के कुछ अजीब कानून:
# सिंगापुर में पब्लिक प्लेज पर च्विंगम चबाना गैर कानून है। अगर ऐसा करते कोई पकड़ा जाता है तो उसे $100,000 यानी करीब 64,87,500 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
# अगर किसी ने दूसरे से बिना परमिशन के वाई-फाई चलाया तो उसे जुर्माना और तीन साल की सजा हो सकती है।
# पब्लिक ट्वॉयलेट में अक्सर लोग हल्के होकर निकल लेते हैं और वे फ्लैश चलाने की तरफ ध्यान भी नहीं देते। अपराधी को करीब 10,000 रुपये का जुर्माना देना होता है।
# फिल्म डीडीएलजे देखने के बाद लोगों में कबूतरों को दाना देने का रिवाज बढ़ गया था लेकिन अगर ऐसा सिंगापुर में करते पकड़ा गया तो लगभग 33000 रुपये जुर्माना देने पड़ सकते हैं।
# कभी-कभी लोग बिना कपड़ों के भी घूमते हैं लेकिन अगर सिंगापुर में किसी ने ऐसा किया तो उसे करीब 1,30,000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की सजा हो सकती है।
إرسال تعليق