टीवी सीरियल ‘ढाई किलो प्रेम’ की दीपिका का किरदार फैंस को आज भी याद है। इस शो के लीड रोल में नजर आने वाली अंजलि आनंद ने शो के लिए अपना वजन 108 किलो तक बढ़ा लिया था। फिलहाल शो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन अंजलि ने नए लुक के साथ नए टीवी शो में कमबैक किया है।
अंजलि का नाम सुर्खियों में तब छाया जब उन्हें शो में 108 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था। ऐसा करने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था।
अंजलि आनंद इन दिनों अपने नए शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में दिखाई दे रही हैं। इस शो में भी उनका लुक पिछले टीवी शो से थोड़ा मॉडर्न है।
إرسال تعليق