हाल ही में मोटोरोला ने अपना स्मार्टफ़ोन Motorola P30 चीन में जुलाई में लॉन्च कियाआ था। दरअसल पी30 चीन में स्मार्टफ़ोन की एक नई सीरीज़ है जिसमें खुद P30 और P30 Note जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं। मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय के लिए P30 Play लिस्टेड भी था, वहीं अब कंपनी स्टैंडर्ड पी30 का नया कलर वेरिएंट लेकर मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन:
मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नया ऑरोरा ग्रेडिएंट कलर लिस्ट किया है और सोशल मीडिया पर इसकी सेल के बारे में भी कुछ जानकारियां मिली हैं। पी30 का ऑरोरा ग्रेडिएंट कलर 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। आप इसे Tmall, Motorola.com और Lenovo जैसे पोर्टल से खरीद सकते हैं।
अन्य फीचर्स और कीमत:
भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 25,500 रुपए है। इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट रीडर है। 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस 2246 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसकी बैटरी क्षमता 3000 एमएएच की है।
إرسال تعليق