कानून: पुरुष की मर्दानगी पर सवाल उठाने से पहले सोच ले, वरना हो सकती है जेल


हाल ही में कई ऐसे नियम बन गए है जो रिश्तों को लेकर काफी खास है। कई बार मजाक-मजाक में या फिर गुस्सा आने पर अपने पुरुष साथियों को 'नामर्द' कह देते है। आमतौर पर देश के कई हिसों में लोगों को इस तरह के शब्दों का प्रयोग करने की आदत होती है और अगर आप भी इन लोगों में शामिल है तो जितने जल्दी हो सके उतने जल्दी अपनी इस आदत को सुधार ले वरना आपकी इस आदत की वजह से ही आपको जेल भी हो सकती है।

पुरुष की मर्दानगी पर सवाल:

महाराष्ट्र की बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने हाल ही में एक मामले में सुनवाई करते हुए अपने एक फैसले में कहा है कि किसी भी व्यक्ति को नामर्द कहना मानहानि के अंतर्गत आता है और ऐसे में यदि देशभर में कही भी कोई भी शख्स किसी पुरुष के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करता है तो उसे जुर्माने का भुगतान करने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।

मानहानि का मुकदमा:

कोर्ट ने यह फैसला 2017 के एक ऐसे मामले की सुनवाई करते हुए सुनाया है जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मानहानि का मुकदमा दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अक्सर उसे "नामर्द" होने का आरोप लगाती थी और अपने परिजनों के साथ बार-बार इस शब्द का इस्तेमाल कर के उसे लज्जित भी करती थी। 

Post a Comment

أحدث أقدم