अपनी ही मेहंदी की रश्म में जमकर ठुमके लगाई ये लड़की, वीडियो हुआ वायरल


शादी के फेरों के पहले भी कई रस्में होती है और उसी में हल्दी की रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपने ही हल्दी की रस्म में शानदार तरीके से गा और नाच रही है। वीडियो को जिस तरह से शूट किया गया है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह कोई एल्बम नहीं है। 
जमकर ठुमके लगाई ये लड़की:

फिल्म ‘बार-बार देखो’ के ‘नचदे ने सारे’ गाने पर लड़की पीले कलर की ड्रेस पहनी हुई है जो काफी खूबसूरत लग रही है। वो डांस करती हुई अपने घर के सदस्यों को भी दिखा रही है,जिसमे सभी ने पीले रंग की खुबसूरत ड्रेस पहन रखी है।

मेहँदी में विडियो शूट करती यह लड़की केरल की Dalia Benedict है और विडियो में इनके साथ इनके रिश्तेदार ही है ,विडियो की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसे कई टुकडो में नही वल्कि एक भी बार में शूट किया गया है। 


Post a Comment

أحدث أقدم