वैसे तो राई एक बहुत छोटा सा मसाला है लेकिन इसका प्रयोग तांत्रिक कार्यों और टोटकों में भी किया जाता है। राई से नजर उतारने का प्रचलन है और राई से उतार दी गई नजर दोबारा नहीं लगती हैं। ऐसे में आज हम राई से किए जाने वाले कुछ टोटकों या उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राई के दाने के टोटके:
# दुर्भाग्य: अगर आप दुर्भाग्य दूर करना चाहते हैं तो एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करें और फिर उससे जिस किसी भी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता, रोग नष्ट हो जाते हैं।
# बुरी नजर: इसके लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में डाल दें।
# नजर दोष: इसके लिए मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति के सिर से वार कर आग में जला दें और आपको बता दें कि चंद्रमा जब राहु से पीड़ित होता है तब नजर लगती है।
# चिड़चिढ़ापन: इसके लिए जो व्यक्ति चिड़चिढ़ा रहा है उसके ऊपर से राई मिर्ची उसार कर जला दें तथा पीड़ित व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें तो लाभ होगा।
إرسال تعليق