विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका ने एक नई टेक्नोलॉजी का विकास किया है जिसके तहत अब गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर रेड सिग्नल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है और उन्होने बिना ड्राइवर वाली कारों के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित करने का दावा किया है, जिससे ट्रैफिक लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बिना ड्राइवर के चलेगी कार:
जानकारी के अनुसार बता दें कि आमतौर पर सड़कों पर लगे ट्राफिक सिग्नलों का प्रयोग यातायात नियमों के तहत किया जाता है जिससे दुर्घटनाएं भी कम होती हैं। लेकिन इसके विपरीत लोगों को इन सिग्नलों पर रूकना पसंद नहीं आता है। सड़क पर रेड सिग्नल होने पर चालकों को रूकना ही पड़ता है और इस दौरान उन्हें ट्रैफिक लाइट पर इंतजार के पल सबसे लंबे लगते हैं।
क्या है ये तकनीक:
गौरतलब है कि अमेरिका इसके लिए नई तकनीक का विकास कर रहा है और यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर के शोधकर्ताओं ने बिना ड्राइवर वाली कारों के लिए नई टेक्नोलॉजी विकसित की है। इसमें सभी गाड़ियां एक-दूसरे से संपर्क में रहेंगी और सड़क की परिस्थिति के अनुरूप चलेंगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, जब आपके सामने वाली कार की गति बढ़ेगी, आपकी कार खुद-ब-खुद तेज चलने लगेगी।
إرسال تعليق