'नागिन' और 'नागिन 2' में मौनी रॉय और अदा खान का जादू चला था, और दोनों को ही काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब 'नागिन 3' में मौनी और अदा की जगह अनीता हंसनंदानी, सुरभि ज्योति और करिश्मा तन्ना नजर आ रहीं हैं ऐसे में सभी अदा और मौनी को खूब मिस कर रहे हैं। हाल ही में खबर मिली है कि अदा फिर से पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं।
खबरों के अनुसार अदा जल्द ही एक टीवी शो में नजर आने वाली है और उस शो में वह सुपर नेचुरल किरदार को निभाती नजर आएंगी। अदा जल्द ही डायन के किरदार में नजर आने वाली है और वह एकता कपूर के ही किसी शो में नजर आएंगी।
टीवी की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री और काली नागिन कही जाने वाली अदा खान इन दिनों अपनी बहुत ही बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करने में लगी हुईं हैं आप सभी इन दिनों उन्हें लगातार बोल्ड अंदाज में देख रहे होंगे।
अदा खान कई सेक्सी और बोल्ड फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर करती रहती हैं और उन्होंने हाल ही में भी जो भी तस्वीरें शेयर की हैं सभी संस्कारी भी हैं लेकिन साथ ही सेक्सी भी है।
एक टिप्पणी भेजें