जल्द ही लांच होगा LENOVO का शानदार स्मार्टफोन, होंगे ये फीचर्स


दीपावली कई शानदार स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे है। हाल ही में lenovo ने अपना शानदार स्मार्टफोन lenovo s5 pro बाजार में पेश किया था, वहीं अब खबरें है कि कंपनी lenovo z5 pro बाजार में जल्द ही पेश करने जा रही है। यह फ़ोन 1 नवंबर को दस्तक देने जा रहा है। चीनी साइट Weibo पर नए आधिकारिक पोस्टर जारी हुई हैं। 

जानें क्या है फीचर्स:

Lenovo Z5 Pro के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरे होने की उम्मीद है। Chang Cheng ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखते हुए बताया कि फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा हैं। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया हैं। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता हैं। 

अन्य फीचर्स:

वहीं इस फोन की स्क्रीन 5.99 इंच की हैं। जहां इसका रिज़ाॅल्यूशन 2160×1080 पिक्सल का हैं। फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 4050 एमएएच की बैटरी सीमे शामिल है। मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम दी गयी हैं तथा इंटरनल मैमोरी 64 जीबी दी गयी हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم