पत्नियों से पीटने के मामले में जानिए विश्व में भारतीय मर्दो का स्थान


पति को पीटने में अब पत्नियां आगे निकल गई हैं, यह हम नहीं कह रहें है। दरअसल, यूएन द्वारा करवाए गए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है। सर्वे में पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आकंड़ों के मुताबिक, इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत पति सबसे ज्यादा पीटे जाते हैं।  

एडल्ट फिल्में देखने के मामले में लड़कियों की यह बातें नही जानते होंगे आप!

इस श्रेणी में दूसरा स्थान यूके का है और तीसरे नंबर पर भारत है। बताते चलें कि ट्विटर पर भी इसे लेकर खासा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसके पीछे सबसे कड़वा सच है कि समाज पुरुषों के साथ होने वाले जुल्मों के प्रति उदासीन रहता है, आवाज नहीं उठाता। आंकड़ों से पता चला है कि पतियों को मारने के लिए पत्नियां बेलन, बेल्ट, जूते व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं। 

घरेलू हिंसा में अक्सर आपने 'पतियों' द्वारा ढाए जाने वाले जुल्मों की दास्तां सुनी होगी, लेकिन एक सच यह भी है कि पति भी बड़ी मात्रा में सताए जा रहे हैं।  यह किसी भी तरह से गर्व करने का विषय नहीं हो सकता।

महिलाओं को आकर्षित करने में पुरुषों को मात देता है यह जानवर..!

Post a Comment

أحدث أقدم