- गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए इस शेख ने एक ही दिन में रचाई 4 शादी
चांगी एयरपोर्ट पर वह यूं भी अपने गुड लुक्स की वजह से पॉप्युलर तो था ही, लेकिन इंटरनेट पर भी लोग उनकी तस्वीरों को खूब शेयर करने लगे। देखते ही देखते ली मिनवेइ इंटरनेट पर वायरल हो गए, एयरपोर्ट पर लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके टर्मिनल के बारे में पूछताछ करने लगे। ली मिनवेइ के पॉप्युलर होने का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि लोग फेसबुक पर उनके टर्मिनल के बारे में पूछने लगे। लोग इस हैन्डसम सिक्यॉरिटी ऑफिसर के साथ फोटो खिंचाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगे।
ली मिनवेइ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, लोग मुझसे मिलने आते हैं और मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं लेकिन मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ हो सकता है। ली लिखते हैं, मेरे घर में मुझे चिढ़ाया जा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि मेरा छोटा भाई मुझसे कुछ जल सा रहा है।
- यहां बुड्ढों को चाहिए 13 साल की कमसिन लड़कियाँ, जानिए वजह..!!
إرسال تعليق