सनी लियोनी ने किया इनकार ये डायलॉग बोलने से कहा गंदा हैं..!


हॉट एंड सेक्सी सनी लियोनी अपनी बोल्ड एंटी से दस्तक के बीच धमाका कर रही। दरअसल सनी चर्चा में इसलिए हैं। क्‍योंकि लोकप्रिय टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं! सीरियल मे अपना जलवा बिखेरने, दर्शकों के बीच आ रही हैं। लेकिन इस बार सनी लियोनी एक खास बाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, उन्होंने शो के सबसे चर्चित डायलॉग को बोलने से मना कर दिया।

आपको बता दें, कि अखिर ऐसा क्या हुआ... जब सनी "भाभी जी घर पर हैं" शो के सेट पर पहुंची तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्‍हें देखने से लिए नहीं बल्कि इस बात को लेकर की सनी ने शो के चर्चित डायलॉग को बोलने से मना कर दिया हैं। सनी ने कहा कि उनकी स्क्रिप्‍ट को बदल दिया जाए। सनी लियोनी ने चर्चित डायलॉग को बोलने से किया मना, कहा इसका मतलब कुछ और निकलता हैं।

उन्होंने शो का सबसे फेमस डायलॉग 'सही पकड़े हैं। जिसे अंगूरी भाभी बार-बार बोलती नजर आती हैं। डायरेक्टर उसे अभिनेत्री सनी से बुलवाना चाहते थे। पर सनी ने कहा कि अगर वह इस डायलॉग को कहती हैं। तो इसका कुछ अलग ही मतलब निकल जाएगा। इसके बाद सनी को शो की टीम और उनके पति डेनियल सबने समझाया कि यह डायलॉग कितना फेमस है। और हर कोई आजकल इसे बोलता है। फिर जाकर सनी उनकी इस मांग के लिए राजी हुईं और आख‍िरकार सनी ने भी बोल ही दिया 'सही पकड़े हैं।

जब बिना अंडरवियर के फैशन शो में पहुंच गईं किम कार्दशियन
हॉटनेस के चक्कर में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई करीना कपूर!
इस हीरोइन ने पोस्ट की न्यूड तस्वीरें, शेयर की  पर्सनल बातें

Post a Comment

और नया पुराने