जब तोते ने किया अपने मालिक और नौकरानी की रासलीला का खुलासा


चोरी कितनी भी शातिर तरह से की गई हो, मगर पकड़ में आ ही जाती है। और अगर चोरी, शादीशुदा होकर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी हो तो सतर्क रहना और भी जरूरी है। ये बात अजीबोगरीब तब हो जाती है, जब आपका ऐसा राज आपके घर का तोता ही खोल दे।

फिजिकल रिलेशन बनाने पर यह यूनिवर्सिटी दे रही है 400 पाउंड..!!

ऐसा ही हुआ कुवैत के इस शादीशुदा जोड़े के साथ, जब एक तोते ने अपने मालिक और उसकी नौकरानी के बीच चल रहे अफेयर के दौरान की गई फ्लर्ट और अडल्ट कॉमेंट्स जैसी बातों को, मालिक की पत्नी के सामने रटना शुरू कर दिया जिसके चलते उनकी शादी टूटने पर बन आई है।

इसी को लेकर कानूनन अवैध माने जाने वाले इस 'प्रेम प्रसंग' के तोते द्वारा खुलासे को बीवी ने सबूत को तौर पर पेश कर मुकदमा दायर कर दिया। मगर ये कहकर कि तोता टीवी या रेडियो जैसे माध्यम से सुनकर भी ये बातें रट सकता है, इस मुकदमे को रद्द कर दिया गया।

जब लाइव शो में खींच दी महिला सेलिब्रटी की टाॅप..!!

1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم