# बनानी है दीवाली खास तो अपनाएं वास्तु के ये जरूरी टिप्स
* झाड़ू को हमेशा छुपाकर उत्तर की दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इसे खुला रखने से अपशकून माना जाता है। मुख्य द्वार पर झाड़ू को कभी नहीं रखना चाहिए।
* झाड़ू को इस्तेमाल करने के बाद कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। पूजा घर, भंडार घर में झाड़ू को नही रखना चाहिए। कभी भी भूलकर झाड़ू को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वैवाहिक जीवन में मनमुटाव शुरू हो जाते हैं।
* वहीं पूराने झाड़ू को घर में नहीं रखना चाहिए और नयी झाड़ू शनिवार के दिन लेनी चाहिए। कभी भूलकर झाड़ू को लांगना नहीं चाहिए और कभी भी जलाना नहीं चाहिए। इससे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
* नए घर में प्रवेश के दौरान भी झाड़ू लेकर प्रवेश करना चाहिए इससे कभी घर में दरिद्रता वास नहीं करती है।
# शास्त्रों के अनुसार दीपावली पर न करें ऐसी गलतियां नही तो होंगी आर्थिक परेशानी
إرسال تعليق