कहते हैं बुरी नजर किसी भी व्यक्ति के जीवन को बुरी तरीके से प्रभावित करती है। इसीलिए लोग अपने घर को या अपने आप को बुरी नजर से बचाने के लिए कई उपाय करते हैं। वैसे तो सभी को अपना घर सुंदर और अच्छा लगता हैं परंतु कई बार दूसरों के घर भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगते हैं। ऐसे में अधिकांश घरों पर काली मटकी लगी दिखाई देती है। यह मटकी क्यों लगाई जाती है?
# चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल
काली मटकी लगाने के संबंध में ऐसी मान्यता है कि इसे लगाने से किसी की बुरी नजर आपके घर पर नहीं लगेगी। घर पर बुरी नजर लगने का मतलब घर में कुछ अमंगल हो सकता है, घर के किसी सदस्य के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। वहीं बुरी संभावनाओं से बचने के लिए घरों के बाहर काली मटकी लगाई जाती है।
बुरी नजर या ईष्र्या की भावना के साथ जब कोई आपके घर की ओर देखता है तो उस वक्त यह मटकी उस नजर को, उसके बुरे प्रभाव को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। जिससे आपके घर पर होने वाला बुरा प्रभाव वहीं समाप्त हो जाता है।
# जेब में हमेशा रखें इनमें से एक चीज, पैसे की नहीं रहेगी कमी
إرسال تعليق