शो में ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनकर लाइमलाइट में आई ये मॉडल


अपने खूबसूरत अंदाज को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली हॉलीवुड की फेमस मॉडल बेला हदीद एक बार फिर मीडिया की हेडलाइन बन गई हैं। दरअसल, बीती रात बेला हदीद ने एक शो में ख़ास अंदाज में नजर आईं। इस शो में उन्होंने Dior कंपनी के अंडरगारमेंट्स को प्रमोट करते हुए एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी जिसमें उनकी ब्रा और पैंटी साफ़ नजर आ रही थी। उन्होंने इस शो के दौरान ली गई अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की हैं।

घर से बाहर तौलिए में ही निकल पड़ी टीवी एक्ट्रैस, फिर हुआ कुछ ऐसा..!!



उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार, बेला हदीद ने @diormakeup”The Art of Color” शो में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान उन्होंने DIOR कंपनी की ही ब्रा और अंडरवियर पहन रखी थी जो उनके ट्रांसपैरेंट ड्रेस के भीतर साफ नजर आ रही थी।



बताया जा रहा है कि हदीद DIOR के इस शो की होस्टिंग कर रही थी। इस शो के दौरान उनके द्वारा पहनी ड्रेस में वह काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस से यह तो साफ़ है कि उन्होंने ट्रांसपैरेंट ड्रेस केवल DIOR कम्पनी के प्रमोशन के लिए पहनी है। आपको बता दें कि बेला हदीद बीते महीने के GQ मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आईं थी।

हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस की बेटी ने कराया न्यूड फोटोशूट..!!

Post a Comment

أحدث أقدم