यह भी पढ़े : अक्षय से न होती ये गलती तो ट्विंकल नहीं रवीना होती पत्नी!
- नितारा की पीठ पर उनका बैग टंगा था और अक्षय ने बैग के साथ ही उन्हें गोद में उठा लिया और कैमरे से बेटी का चेहरा छिपाते नज़र आए। हालांकि, इस दौरान भी अक्षय के चेहरे पर कोई टेंशन नहीं, बल्कि मुस्कुराहट बरकरार रही। ट्विंकल खन्ना इन दोनों के पीछे-पीछे चल रही थीं।
- दूसरे बॉलीवुड स्टार्स से काफी अलग हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ को मीडिया से कोसों दूर रखते है। साथ ही वे अपने बच्चों आरव और नितारा को मीडिया से कोसों दूर रखते हैं। जब भी अक्षय सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टर करते हैं तो नितारा का चेहरा छुपा लेते हैं।
- एअरपोर्ट पर भी अक्षय उसके चेहरे पर हाथ रख लेते हैं ताकि कोई भी तस्वीर कैमरे में कैद ना होने पाए। कोई भी पत्रकार नितारा का चेहरा ना देख सके और ना ही तस्वीर खींच सके। ऐसा माना जाता है कि अक्षय अपने बच्चों के मामले में कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं।
- कई बार मीडिया मसालेदार खबरें बनाने के लिए स्टार किड्स के बारे में कुछ ज्यादा ही लिख देता हैं। इसलिये अक्षय यह सावधानी बरतते हैं और मीडिया में बच्चों का चेहरा दिखाने से बचते है। अक्षय का मानना है कि मीडिया स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चों की भी पर्सनल लाईफ को सार्वजनिक कर देते है।
यह भी पढ़े : ऐसे लड़कों को ‘किस’ करने के लिए बेताब रहती है लड़कियां...
एक टिप्पणी भेजें