यह भी पढ़े : परफ्यूम के लिए न्यूड हो गई ये एक्ट्रेस…
इस फिल्म के ट्रेलर से पता लगता है की फिल्म 3000 साल पहले के समय को दिखती हैं और ये एक टाइम ट्रेवल की तरह लग रही हैं। जिसमे एक योद्धा खोज के दौरान एक ऐसी जगह पहुंच जाता है। जहां उसका सामना कई मरे हुए लोगो और उनके मम्मी से होता है। यह एक समय यात्रा पर आधारित मूवी है। इस फिल्म में लव, हेट और वॉर के कई दृश्य आपको देखने को मिल जाएंगे।
मल्लिका का क्या रोल है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन ट्रेलर देखने से लग रहा है मल्लिका किसी रानी का रोल निभा रही हैं। चलो अच्छा ही है बॉलीवुड में तो मल्लिका का जादू ज़्यादा चला नहीं लेकिन चाइना का मल्लिका के लिए प्यार देखकर लगता हैं चाइना का दिल पूरी तरह से मल्लिका पर आ गया है।
यह भी पढ़े : बेटे संग बिकिनी में मस्ती करती मलाइका की हॉट फोटोज हुयीं वायरल
एक टिप्पणी भेजें