एक साइट से मिली जानकारी के मुताबिक सैलून की मालकिन वोजटेक वेसिलवेस्की को यह आइडिया तब आया जब उन्हें लगा कि उनके सैलून में ज्यादा लोग ही नहीं आ रहे हैं। तो उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टॉपलेस सैलून खोला डाला। इसके अलावा इस उनको सैलून के लिए टॉपलैस लड़कियां खोजने में पूरे 18 महीने का समय लग गया। इसके बाद तो फिर क्या वोजकेट के इस सैलून में लोगों की भीड़ लगने लगी।
बता दें कि सैलून की मालकिन के अनुसार किसी भी पुरुष के लिए यह बाल कटवाने का समय बहुत ही ज्यादा बोरिंग होता है। जब तक बाल कटता है उस पूरे समय अपनी गर्दन झुकाए रहता है। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। वो बड़े ही आनंद के साथ बाल कटवा सकते हैं।
यह शख्स रोज न्यूड लड़कियों को कुत्तों की तरह घूमता है..!
इन 3 सेक्स पोजीशन से सेक्स लाइफ में आयेगी मस्ती
इन 4 बातो के वक़्त महिलाओं में सेक्स की इच्छा बढ़ है....
إرسال تعليق