मनचले ने की किम कर्दाशियां की स्कर्ट में झांकने की कोशिश


हमेशा अपने सेक्सी लुक और ड्रेसेस की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली टीवी रियल्टी शो स्टार किम कादार्शियन के लिए उनकी ड्रेस ही मुसीबत साबित हुई है। हालांकि वह इस मुसीबत से बाल-बाल बच गई हैं। दरअसल, एक मनचले ने किम के स्कर्ट में झांकने की कोशिश की। बहरहाल वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और मौके पर मौजूद किम कादार्शियन के बॉडीगार्ड्स ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर खासा वायल हो रही हैं।



जानकारी के अनुसार, बीते दिनों किम को लॉस एंजिलस में किसी शो रूम के बाहर स्पॉट किया गया। जब किम इस शो रूम से बाहर निकल ही रही थी कि तभी उनके ऊपर एक सीरियल प्रैंकर ने हमला कर दिया। वह अचानक किम के पैरों में बैठ गया और उनके स्कर्ट में झांकने लगा। हालांकि वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और किम के बॉडीगार्ड ने उसे पकड़ लिया। बॉडीगार्ड ने इस युवक को वहीं जमीन पर लिटा दिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि यह वहीं प्रैंकर जिसने हफ्ते भर पहले हॉलीवुड फेमस मॉडल गीगी हदीद के साथ भी प्रैंक करने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि वह किम कादार्शियन के बैक पर किस करना चाह रहा था। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह किम के स्कर्ट में झांक रहा था।

यह भी पढ़े: इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने कुत्ते के साथ पोस्ट की न्यूड सेल्फी
यह भी पढ़े: इस हीरोइन ने पोस्ट की न्यूड तस्वीरें, शेयर की  पर्सनल बातें
यह भी पढ़े: अमेरिकन टीवी शो में बेहद उत्तेजक रूप में नजर आई प्रियंका

Post a Comment

और नया पुराने