ये शख्स खुशी-खुशी में खा गया पत्नी का 'वो' पार्ट..


रॉस वाटसन कुछ ही दिनों पहले पिता बना और ये उनका आखरी बच्चा था, इसलिए उसने सोचा की ये आखरी मौका है कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट करने का। उसकी बात सुन कर पहले तो उसकी पत्नी थोड़ी चिढ़ी, पर बाद में कुछ नहीं कहा। रॉस ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में वो सभो पिक्चर्स डाली हैं, जिसमें वो अपनी वाइफ का अपरा प्लेट में ब्राउन सॉस और पेपर डाल कर खा रहा है और ऐसा वो इसलिए कर रहा है क्योंकि अपरा में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं।

इससे पहले भी कई महिलाएं प्रसव के बाद अपना प्लेसेंटा खा चुकी हैं, जिसे आमतौर पर फ़ेंक दिया जाता है। ये एक तरह का झिल्लीनुमा कवर होता है, जो मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को पोषक तत्व पहुंचाता है। इस आदमी की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, कि इसने इसे फ्राई कर और कच्चा खा कर एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश भी की।

वैसे सोशल मीडिया पर शायद ही किसी ने रॉस के इस साहसिक खाद्य को पसंद किया हो। इसके लिए उन्हें भर-भर कर गालियां पड़ी हैं, किसी ने कहा कि उन्हें ये सब सोशल मीडिया पर नहीं दिखाना चाहिए। किसी ने इसे एक तरह का नरभक्षण कहा, तो कोई कह रहे थे कि रॉस को शायद बचपन में ज़्यादा ध्यान नहीं मिला, इसलिए वो ऐसा कर रहा है।

यह भी पढ़े: यह शख्स रोज न्यूड लड़कियों को कुत्तों की तरह घूमता है..!
यह भी पढ़े: एक मकसद के लिए बीच सड़क पर लड़कियों ने उतार दिए कपड़े..!
यह भी पढ़े: इस समय पर महिलाओं और पुरूषों की चरम पर होती है इच्छा

Post a Comment

और नया पुराने